PM Modi Oath Ceremony: मोदी सरकार 3.0 तब शुरु हो रही है जब महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव सिर पर हैं। साथ ही अगले साल की शुरुआत में ही दिल्ली में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसीलिए सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि इन राज्यों से किनको मंत्री बनाया जाता है। इन सबके बीच जिस मध्य प्रदेश से बीजेपी को 29 में 29 सीटें मिली हैं, वहां के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहली बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं।