PM Modi In Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) से कांग्रेस को कितनी नफरत रही थी, उनके प्रति कितना गुस्सा था, और किसी भी हालत में बाबा साहेब की हर बात के प्रति कांग्रेस चिढ़ जाती थी. इसके दस्तावेज मौजूद हैं. बाबा साहेब को चुनाव में हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. इतना ही नहीं, इस देश के लोगों ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया. सर्वसमाज का आदर किया, तब आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है. उनका मुंह सूख जाता है. यह कांग्रेस भी रंग बदलने में बड़ी माहिर लग रही है. इतनी तेजी से अपना नकाब बदल देते हैं, यह साफ साफ नजर आ रहा है.