PM Modi In Rajya Sabha: पीएम मोदी ने कहा कि दलितों, आदिवासी भाई बहनों, वंचितों के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसका एक उपाय है, देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाए. बाबा साहेब आंबेडकर औद्योगिकीकरण के पक्षधर थे. आर्थिक आत्मनिर्भरता से दलित, आदिवासी समूह को एक अवसर मिलेगा. इसे वह उत्थान का सबसे बड़ा हथियार मानते थे. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. एससी एसटी की लाचारी बाबा साहेब खत्म करना चाहते थे. कांग्रेस ने इसके उलट काम किया. 2014 में हमारी सरकार ने इस सोच को बदला.