PM Modi In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबा साहब से कांग्रेस चिढ़ती थी. कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था. कांग्रेस के मॉडल में 'Family First' ही सर्वोपरि है. इसलिए, उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है.