प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर एक हाई लेवल बैठक की है. इस दौरान उन्होंने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए. सूडान में करीब तीन हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं. बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान दिया जाए. साथ ही उन्होंने सूडान के पड़ोसी देशों से भी संपर्क बनाए रखने को कहा.