Varanasi Prayagraj Highway Accident पर PM Modi ने जताया शोक, घायलों का चल रहा उपचार

  • 3:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

Mirzapur Highway Accident News: गुरुवार देर रात को मिर्जापुर के कटवा गांव के पास वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में वाराणसी- प्रयागराज हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से आ रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरो की थी कि इससे 10 लोगों की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही घायल व्यक्तियों की जल्द-से-जल्द ठीक होने की कामना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

संबंधित वीडियो