सोलापुर रैली में भावुक हुए PM मोदी, रुंधे गले से बोले- "काश!...

  • 2:46
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में जनता को करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार पहले ही दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन और ईमानदारी का राज हो. पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तह लाभार्थियों को घरों की चाबी भी दी, इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ पल के लिए वह भावुक भी हो गए. उन्होंने रूंधे गले से कहा कि काश ! उन्हें युवा अवस्था में ऐसे घरों में रहने का अवसर मिला होता. उन्होंने कहा, ‘‘खुशी तब मिलती है जब लोगों के सपने सच होते हैं. उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.''

संबंधित वीडियो