PM Modi in NDTV World Summit: माओवादी आतंक को कैसे बढ़ावा देते थे अर्बन नक्सल? | Naxal Surrender

  • 11:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

NDTV World Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में हिस्सा लिया. इस समिट में पीएम मोदी ने माओवाद और अर्बन नक्सलियों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज माओवाद सिर्फ 11 जिलों में सिमट चुके हैं, जिनमें से तीन जिले ही सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बीते कुछ सालों में हजारों नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था जब अर्बन नक्सल इस माओवाद को बढ़ावा देते थे. उन्होंने कहा कि आज के भारत में ये सारे गलत रास्ते पर गए लोग भारत के संविधान को गले लगाने के लिए तैयार हुए हैं.

संबंधित वीडियो