तीन देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में बहरीन पहुंचे हैं. बहरीन की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. बहरीन में उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उनके इस दौरे का उद्देश्य सिर्फ सरकारों के बीच मेलजोल बढ़ाना नहीं बल्कि लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि हमारे संबंध 5 हजार साल पुराने रहे हैं जिन्हें 21वीं सदी की आधुनिकता से और मजबूत बनाना है।