सेहत और सफ़ाई साथ-साथ. देश के 50 शहरों को साफ़ करने का जिम्मा उठाए प्लॉगर्स ऑफ़ इंडिया की टीम चंडीगढ़ पहुंची. मकसद शहर में जहां-तहां पड़ी प्लास्टिक को जमा करने का ताकि शहर साफ-सुथरा रहे और लोग सेहतमंद रहें. इस मुहिम के संस्थापक रिपुदमन बेवली ने बताया, ''हमने ये दो साल पहले शुरू किया था. हम चाहते थे कि लोगों को सिखाएं कि कूड़ा बीनना भारत में सबसे कूल काम है.''