कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा, ''पहली बात तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनादेश था, शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि बीजेपी का लेना-देना कुछ नहीं है. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दो या तीन तारीख की रात को जो कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय विधायकों को चार्टर प्लेन से बैंगलोर लेकर गई. उसमें बीजेपी के विधायक क्यों बैठे थे. बीजेपी के संघटक चार्टर प्लेन में क्यों बैठे थे. हमारे पास प्रमाण है.''