फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर रोका गया विमान, 303 भारतीय बताए जा रहे हैं सवार 

  • 5:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2023
फ्रांस के वैट्री एयरपोर्ट पर दुबई से निकारागुआ जा रहा विमान रोक लिया गया है. इसमें करीब 303 भारतीय सवार बताए जा रहे हैं. शक मानव तस्‍करी का है. फ्रांस के भारतीय दूतावास को भी स्थिति की जानकारी दी गई है. भारतीय अधिकारी भी मौके पर हैं, उन्‍हें यात्रियों का काउंसलर एक्‍सेस दिया गया है. वो स्थिति की जांच कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो