भारतीय वायु सेना पहली बार पिच ब्लैक 2018 एक्सरसाइज में शामिल हुई है. ये एक्सरसाइज ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में 24 जुलाई से शुरू हुई है जो 18 अगस्त तक चलेगा. भारतीय वायुसेना के दल में 145 जवान शामिल हैं, जिनमें गरुड़ कमांडो टीम, चार सुखोई 30 विमान, एक सी 130 और सी 17 परिवहन विमान शामिल हैं. हमारे संवाददाता विष्णु सोम ने भी इस दौरान भारतीय दल के साथ सुखोई 30 की सवारी की. पिच ब्लैक एक्सरसाइज ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना की ओर से दो साल में एक बार आयोजित किया जाने वाला युद्ध अभ्यास है.
(सौं. रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स)