लचीली पेंशन योजना पर काम कर रही PFRDA, सितंबर-अक्‍टूबर तक शुरू होने की उम्‍मीद 

पेंशन फंड रेगयुलेटर पीएफआरडीए अब एक नए सिस्‍टमेटिक विड्रॉल प्‍लान पर काम कर रही है. इसके पीछे सोच यह है कि एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स 60 साल के हो जाएं तो आसानी और अपनी पसंद के मुताबिक फंड को विड्रो कर सकें. इसे लेकर हमारे सहयोगी हिमांशु शेखर ने पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती से बातचीत की. 
 

संबंधित वीडियो