मध्य प्रदेश में रसोई गैस के बढ़ते दामों का असर सरकार की चर्चित ‘उज्जवला योजना’ पर पड़ रहा है. रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमतों में इजाफा ‘उज्जवला योजना’ के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी सिलेंडर के साथ सभी श्रेणियों में हुआ है. एक महीने में रसोई गैस के दाम चौथी बार बढ़े हैं, और ऐसे में मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में कई परिवार फिर से मिट्टी के चूल्हे पर लौट आए हैं. बता दें कि फरवरी से चार बार रसोई गैस के दाम बढ़ चुके हैं. 1 महीने में करीब 125 रुपये से ज्यादा, 1 मार्च को रसोई गैस की कीमत 25 रुपये का इजाफा हुआ है.