दिल्ली-एनसीआर में बिल्डरों की वजह से लाखों को लोंगो अपने मकान नहीं मिल पाए हैं. कई बिल्डरों के मामलों में फ्लैट खरीदारों के पैसे फंसे हुए है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में दो दिन के भीतर प्रस्ताव लाने के लिए कहा है. वहीं प्रभावित लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द मदद करने की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें घर नहीं मिल जाता तब तक सरकार उनकी ईएमआई पर बैंकों से कहकर रोक लगवा दें और जल्द घर दिलाने की दिशा में प्रयास करे.