केरल में बाढ़ की वजह से जो कुछ हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हमनें इस तबाही के आने के तुरंत बाद ही लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश की. राणा ने कहा कि केरल में अभी भी लोगों को छोटी से छोटी चीजों की जरूरत है. और यह तभी संभव होगा जब पूरा देश एक साथ केरल की मदद के लिए आगे आए.उन्होंने कहा कि वहां लोगों को मेडिकल की सुविधा बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने जरूरी है.पानी उतरने के बाद कई तरह की बीमारियों के सामने आने का खतरा बना हुआ है.