Ranchi में PM Modi के स्वागत में लोगों ने मनाई दिवाली, लोगों ने PM की उतारी आरती | Hamaara Bharat

  • 18:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

 

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं....पहले दौर का मतदान अगले ही हफ्ते है...बीजेपी की पूरी कोशिश रहेगी कि वो विपक्ष की इंडिया गठबंधन सरकार को राज्य में वापस लौटने ना दे...हरियाणा के विधानसभा नतीजों जैसा कुछ रिपीट झारखंड में हो...ये बीजेपी चाहती है...आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी रांची में एक मेगा रोड शो के लिए पहुंचे...3 किलोमीटर लंबा ये रोडशो रहा...जनता के बीच से गुजरते हुए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साफ था...कि बीजेपी को आदिवासी बहुल इस राज्य में...जहां से देश में आदिवासी राजनीति की दशा और दिशा तय होती है उसके केंद्र में बीजेपी रहे...लेकिन पहले कुछ तस्वीरें...रांची के सड़कों की...जहां से पीएम गुज़रे...

संबंधित वीडियो