सवा 2 साल पहले राजस्थान के अलवर में किसान पहलू खान की पीट पीट कर की गई. हत्या के मामले में अब राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. राजस्थान पुलिस के पहलु खान पर ही ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से मवेशी ले जाने के आरोप में चार्जशीट दाख़िल करने पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है इस मामले में ये जांच पिछली बीजेपी की सरकार ने शुरू की थी और ये चार्जशीट भी उसी वक्त की है. गौरतलब है कि अप्रैल 2017 में किसानी के लिए गाय ले जा रहे पहलु खान की तथाकथित गौ रक्षकों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. ये घटना उस समय हुई थी जब वो जयपुर से मवेशी ख़रीदकर हरियाणा के नुंह अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में दो FIR दर्ज की थी. एक FIR पहलू खान की हत्या के मामले में 8 लोगों के ख़िलाफ़ और दूसरी बिना कलेक्टर की अनुमति के मवेशी ले जाने पर पहलू और उसके दो बेटों के खिलाफ हुई थी. अब दूसरे मामले में पहलू ख़ान और उसके दो बेटों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई है. पहलू ख़ान की मौत हो चुकी है. ऐसे में उनके ख़िलाफ़ तो केस बंद हो जाएगा, लेकिन उनके बेटों के ख़िलाफ़ केस चलेगा.