जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का विपक्ष के कई दल विरोध कर रहे थे. लेकिन सबसे मुखर विरोध पीडीपी की तरफ से देखने को मिला. पीडीपी का कहना है कि ये जम्मू-कश्मीर के साथ धोखा है. सदन में विरोध के लिए संविधान की प्रति फाड़े जाने को लेकर पीडीपी नेता फैय्याज मीर ने इस बात से साफ तौर पर इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने कुर्ता फाड़ा और बोला कि गोली मार दो. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नदरबंद हैं. इसके नतीजे बहुत खराब होंगे.