लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को उन नियमों के बारे में जानकारी दी, जिनका पालन संसद के बजट सत्र में किया जाना है. बजट सत्र 29 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. स्पीकर ने कहा कि सदन, मानसून सत्र की तरह बैठक आयोजित करेगा ताकि संसद सदस्यों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा एक घंटे के प्रश्नकाल को फिर शुरू किया जा रहा है. प्रश्नकाल को सितंबर के सत्र में रद्द कर दिया गया था. बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे.