Parliament Monsoon Session: संसद में जैसा तय था, सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन ऑपरेशन सिंदूर पर संग्राम छिड़ा रहा. दोनों सदनों में विपक्षी सांसद पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते रहे. लोकसभा में मोर्चा अखिलेश के साथ सपा सांसदों ने संभाला, तो राज्यसभा में खुद नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर बहस की मांग की. विपक्ष के इस वार पर सरकार पूरी तरह से तैयार नजर आई. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने साफ किया कि विपक्ष चाहे तो प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा कराई जा सकती है. बाद में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी विपक्ष की इस चुनौती को स्वीकार किया. राज्यसभा में भी सदन के नेता जेपी नड्डा ने भी कहा कि इस मुद्दे पर सरकार चर्चा करेगी और हर तरीके से करेगी. लेकिन जिस ऑपरेशन सिंदूर को विपक्ष सरकार की कमजोरी नस मान रहा है, उसे आखिर सरकार मौके की तरह क्यों देख रही है? माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर सहमति बन गई है. इस पर 16 घंटे का समय तय किया गया है.