Navdeep Singh NDTV Exclusive: जीत के बाद नवदीप ने क्यों खाई 'मां कसम', खुद उनसे सुनिए

  • 4:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2024

Navdeep Singh Paralympics Athlete: पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में, नवदीप का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया, क्योंकि शुरुआती विजेता, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के सादेग बेत सयाह को फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. नवदीप ने शुरुआत में 47.32 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि सादेग अयोग्य घोषित होने से पहले 47.64 मीटर के पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर थे. टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने के बाद, भीड़-भाड़ वाले स्टेड डी फ्रांस में यह नवदीप के लिए एक मोचन था. जीत के बाद एक वायरल वीडियो में नवदीप 'मां कसम' कहते दिखे सुनिए उस पर उनका क्या कहना था

संबंधित वीडियो