अपना दूसरा ओलंपिक (Olympic) खेल रही मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि निशानेबाजी रेंज पर बाकी स्पर्धाओं में भारत को निराशा हाथ लगी. अब फाइनल में मनु इतिहास रचने की कोशिश करेंगी. बता दें कि पहली बार मनु ओलंपिक के फाइनल में पहुंची हैं. अब उनके गोल्ड की उम्मीद है. फाइनल में मनु के लिए मेडल जीतना आसान नहीं होगा. भारतीय शूटर को चीन से लेकर हंगरी तक के शूटरों से मुकाबला करना होगा. ऐसे में जानते हैं उन शूटरों के बारे में जो फाइनल में मनु भाकर को चुनौती पेश करेंगी.