Paris Olympics 2024: Manu Bhaker और Sarabjot Singh के Coach को मिला घर गिराने का Notice

  • 12:43
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

 

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग कोच समरेश जंग पर मुसीबत टूट पड़ी। दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैंकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है जिनमें समरेश जंग का घर भी शामिल है। लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। समरेश जंग ने बताया कि भारतीय निशानेबाजों के दो ओलंपिक पदक जीतने के उत्साह के बाद, मैं ओलंपिक से घर लौटा ही था कि मुझे निराशाजनक खबर मिली कि मेरा घर और इलाका दो दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा।

संबंधित वीडियो