Paper Leak Case: पेपर लीक माफ़िया को डर नहीं? | NEET | UGC NET | Khabron Ki Khabar

 

Paper Leak Case: पेपर लीक होने का सिलसिला थम नहीं रहा है..छात्रों की मेहनत बेकार हो रही है..रोक को लेकर कोशिशें भी हो रही हैं..लेकिन पेपर लीक करने वाला गिरोह बाज़ आने को तैयार नहीं है..गिरफ़्तारियां भी होती हैं..अब तो हालत ये है कि परीक्षा देने के बाद भी डर बना रहता है कि कहीं पेपर तो लीक नहीं हो जाएगा..छात्र कई मुश्किलों का सामना करते हैं..दूसरे शहरों में जाकर परीक्षा देने में ख़र्च अलग से होता है..बावजूद इसके पेपर लीक होने से या पेपर लीक के आरोपों से छात्र मायूस हो जाते हैं..

संबंधित वीडियो