पापा के भरोसे को चाचा ने तोड़ा : NDTV से बोले चिराग पासवान | Read

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में अंदरूनी कलह से जूझ रहे चिराग पासवान ने कहा है चाचा पशुपति कुमार पारस ने पापा (स्‍वर्गीय रामविलास पासवान) का भरोसा तोड़ा है. उन्‍होंने NDTV से बात करते हुए यह बात कही. बिहार की राजनीति में एलजेपी खास स्‍थान रखती है.पापा रामविलास की ओर से स्‍थापित की गई पार्टी एलजेपी में छिड़ी अंदरूनी जंग को लेकर उन्‍होंने कहा कि चुनाव चिन्ह 100 फीसदी बचेगा, ज्यादातर लोग हमारे साथ बन हुए हैं.

संबंधित वीडियो