Pakistan Train Hijack: क्या है BLA की मजीद ब्रिगेड, जिसने दिया हाईजैक को अंजाम, पहले भी कर चुका हमले

  • 4:02
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में एक नहीं कई हमले कर चुकी मजीद ब्रिगेड ने अब ट्रेन हाईजैक को अंजाम दिया है..एक ट्रेन हाईजैकिंग जो कि काफी रेयर होता है, प्लेन हाईजेकिंग तो फिर भी आम है मगर इसने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया..और सीधा पाकिस्तानी आर्मी को चैलेंज कर दिया है..अब ये मजीद ब्रिगेज क्या है वो आपको बताते हैं..दरअसल, ये बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी BLA का एक खास आत्मघाती दस्ता यानि कि सुसाइड सक्वॉड है..ये पाकिस्तान से बलूचिस्तान को आजाद कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है..

संबंधित वीडियो