Pakistan News: भारत के साथ जंग में बेकद्री करवाने वाले जनरल आसिम मुनीर ने अपने लिये फील्ड मार्शल का ओहदा सरकार से ले लिया है। भारत के साथ जंग में अपनी जीत बताकर उनकी फौज लाखों करोड़ों खर्च करके पाकिस्तान भर में जश्न मना रही है। लेकिन हकीकत ये है कि पंजाब के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो देश के ज़्यादातर हिस्सों में सरकार और सेना के खिलाफ नाराज़गी बढ़ी हुई है। केपीके और बलूचिस्तान के बाद अब सिंध के लोग सड़कों पर हैं। मुद्दा नई नहर बनाने का है। कहा जा रहा है इन नहरों के बहाने प्यासे सिंध का पानी उस सूखे चोलिस्तान को दिया जाएगा जहां कई बड़े नेताओं और फौजियों ने जमकर ज़मीन खरीदी है।