Pakistan Crisis: इतिहास गवाह है कि कई रोमन शासकों ने अपने अंदरूनी संकटों, गृहयुद्ध और भुखमरी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने और इसी बहाने उन्हें अपने पीछे खड़ा करने के लिए युद्धों का सहारा लिया... देश संकट में है, ये डर फैला कर नागरिकों से जुड़े तमाम ज़रूरी मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया... और ये रणनीति दुनिया में तमाम और शासक और सरकारें भी अपनाती रही हैैं... युद्ध देश के ज़रूरी अंदरूनी मसलों से जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति का हिस्सा बने रहे...