52 साल बाद पाकिस्तान से भाई से मिलने रजौरी आया, लेकिन अब वतन वापसी में मुश्किलें

  • 2:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2016
पाकिस्तान के मीरपुर से भारत आए चौधरी हसन मोहम्मद 52 साल बाद रजौरी में रहने वाले अपने बड़े भाई दिल हसन से मिल पाए, लेकिन इस यादगार मुलाकात के बाद वतन वापसी उनके लिए मुश्किल हो गई है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में युद्धविराम तोड़े जाने से पुंछ और रावलकोट के बीच चलने वाली बस रुक गई है. हमारे सहयोगी सुधी रंजन सेन ने बात की इस परिवार से.

संबंधित वीडियो