Danish Kaneria on Gautam Adani: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में अदाणी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "वह एक गुजराती हिंदू परिवार से होने के नाते गौतम अदाणी पर गर्व महसूस करते हैं. बता दें, अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण करे रहे हैं. और हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है.