संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत आज कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई, लेकिन करणी सेना के विरोध की वजह से चार बीजेपी शासित राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में यह फिल्म नहीं दिखाई गई. राजस्थान में करणी सेना के लोगों ने इसके बावजूद मोटरसाइकिल पर रैलियां निकाली. बिहार में भी करणी सेना ने कई जगह विरोध किया और खौफ से थिएटर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया. गुरुग्राम में फिल्म रिलीज हुई, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच. कई हॉल खाली भी रहे. एक दिन पहले ही यहां बच्चों के स्कूल की बस में हिंसा हुई थी. स्कूल बस पर पथराव हुआ था, जिससे उसके शीशे टूट गए थे. इस घटना से काफी नाराजगी है. तोड़--फोड़, आग लगाने की तैयारी थी, लेकिन आखिरकार किसी तरह पुलिस रोकने में कामयाब हुई. इस घटना में 18 गिरफ्तारिया हुई हैं.