संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत आज कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज हुई, लेकिन करणी सेना के विरोध की वजह से चार बीजेपी शासित राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में यह फिल्म नहीं दिखाई गई. राजस्थान में करणी सेना के लोगों ने इसके बावजूद मोटरसाइकिल पर रैलियां निकाली. बिहार में भी कर्णी सेना ने कई जगह विरोध किया और खौफ से थिएटर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया.