मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है. एनडीटीवी ने पहली बार जब इस खबर को दिखाया तो सरकार ने दबी जुबान में स्वीकारा, फिर दो दिन बाद बताया केन्द्र 50 टन ऑक्सीजन देगा. अब कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हकीकत में क्या हो रहा है. कई दुकानों से, सप्लायरों से बात करने के बाद ये पता लगा है कि सप्लाई की दिक्कत है, दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गये हैं. आनेवाले दिनों में तकलीफ और बढ़ सकती है.