पटना में आज जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी की ओर से ये फैसला लिया गया कि बिहार के बाहर जेडीयू, एनडीए का हिस्सा नहीं होगा. ये बैठक ऐसे समय हुई है जब पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने में मदद करने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि जेडीयू, बिहार में बीजेपी के साथ सरकार में है और प्रशांत किशोर बंगाल में ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे, जो किसी भी सूरत में बीजेपी को बंगाल की सत्ता में आने नहीं देना चाहती है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया है, कल जब नीतीश से प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी के लिए काम करने पर सवाल पूछा गया था कि उन्होंने कहा था कि इसका जवाब खुद प्रशांत किशोर देंगे. हांलाकि आज पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर की कंपनी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.