प्रदूषण के मामले में फोकस दिल्ली पर है मगर भारत के बाकी शहर भी कचरे के ढेर से ढंकने लगे हैं. नालियों की सफाई पर खर्च हुए करोड़ों रुपये कहां गए किसी को पता नहीं क्योंकि गंदगी तो वहीं की वहीं है. नतीजा बीमारी इस तरह फैल रही है कि शेष भारत तक खबरें भी नहीं पहुंच पाती हैं. कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्र और जस्टिस दीपक गुप्त को यह वीडियो देखना चाहिए. अंदाजा होगा कि दिल्ली से सटे इलाकों में कचरे के पहाड़ों का क्या हो रहा है. यह उत्तराखंड के रुद्रपुर का वीडियो है. हमारे दर्शक कमलजीत ने बनाकर भेजा है. ट्रचिंग ग्राउंड में दस दिनों से कचरा जल रहा है. इससे निपटने का यही तरीका बच गया है कि लोग मांग करने लगते हैं कि हमारे यहां से हटाकर इसे कहीं और ले जाया जाए, मगर भूल जाते हैं कि वहां भी लोग ही रहते हैं.