पर्यावरणविद् विमलेन्दु झा के मुताबिक, लोगों के कार्बन फुटप्रिंट बहुत ज्यादा हैं, और यह पर्यावरण की रक्षा के मामले में मानवता की सामूहिक विफलता है, जिसके कारण प्राकृतिक आपदाएं रह रह कर होती रहती हैं. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) की रिपोर्ट के नतीजों पर रौशनी डालते हुए विमलेंदु झा ने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचे के निर्माण की तुलना में पर्यावरण पर अधिक ध्यान देना अहम है.