'Naatu Naatu' का Oscars 2023 के स्टेज पर जलवा, डांस करते नज़र आए विदेशी

  • 0:15
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2023
95वें ऑस्कर पुरस्कार में फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' का जलवा देखने को मिला है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पहले इस तरह की खबरें थीं कि फिल्म आरआरआर के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर सेरेमनी में नाटू नाटू गाने पर अपने परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सके. जिसके नाटू नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने इसे ऑस्कर की स्टेज पर परफॉर्म किया.. (Video credit: AP)

संबंधित वीडियो