97वें अकादमी पुरस्कार समारोह सोमवार सुबह लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए. जिसमें इस साल मेजबानी कॉनन ओ'ब्रायन ने की. निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड की फिल्म एमिलिया पेरेज को 13 नॉमिनेशन मिले थे. जबकि इसके ठीक पीछे ब्रैडी कॉर्बेट की द ब्रूटलिस्ट और जॉन एम. चू की विक्ड हैं. ऑस्कर पुरस्कार समारोह में तो इसने बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर पुरस्कार (Oscars 2025) समेत अनोरा को मिले 5 ऑस्कर सम्मान.