Ndtv Exclusive Kiran Rao: हर औरत की समस्या अलग, Laapataa Ladies की डायरेक्टर ने क्या बताया

  • 7:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Ndtv Exclusive Kiran Rao: किरण राव(Kiran Rao) और आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को Oscar 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को लापता लेडीज के अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला सुनाया. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. वहीं, इसका निर्माण किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

संबंधित वीडियो