FDI नियमों में बदलाव और चीन की नाराजगी के क्या हैं मायने

  • 5:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2020
चीन ने की भारत के नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI Rules) नियमों की आलोचना की. चीन ने सोमवार को कहा कि ये विश्व व्यापार संगठन (WTO)के सिद्धांतों के विरूद्ध है और मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार के खिलाफ है. दिल्ली स्थित चीन के दूतावास की प्रवक्ता जी रॉन्ग ने बयान में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत ये भेदभाव वाली नीति बदलेगा और अलग-अलग देशों के निवेश से एक जैसा बर्ताव रखेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से लगाई रोक WTO के नियमों के ख़िलाफ़ हैं और जी-20 के आम समझौते (consensus) के ख़िलाफ़ भी है. कंपनियां कहां निवेश करती हैं वो वहां के बिज़नेस के माहौल और आर्थिक स्थिति पर नजर रखती हैं. इसके क्या मायने हैं और इसका असर हम पर किस तरह पड़ेगा ओआरएफ के डिस्टिंग्विश्ड फेलो मनोज जोशी बता रहे हैं.

संबंधित वीडियो