Eid 2025: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन थमता नहीं दिख रहा है. आज जब पूरे देश में भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, तब भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध देखने को मिल रहा है. कई शहरों में नमाजियों ने ईद की नमाज भी काली पट्टी बांधकर अदा की. जिन शहरों में ईद के मौके पर नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की, उनमें दिल्ली, जयपुर, भोपाल, विजयवाड़ा समेत और भी कई प्रमुख जगह शामिल है.