तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया. तीन तलाक पर गुरुवार को कई घंटे बहस चली. एक तरफ सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय और संवैधानिक अधिकारों का हवाला दिया तो विपक्ष ने इसके अपराधीकरण का विरोध किया. कांग्रेस का कहना था कि तीन तलाक पर एक व्यक्ती को मुजरिम क्यों घोषित किया जा रहा है. इसमें तीन साल की सजा पर भी विपक्ष ने सवाल खड़े किये. उसकी मांग है कि इसे ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाये. कांग्रेस वोटिंग से पहले ही वॉकआउट कर गई.
(वीडियो सौजन्य - LS टीवी)