चाइल्डफंड इंडिया की सीनियर स्पेशलिस्ट - हेल्थ प्रतिभा पांडे का कहना है कि एक स्वस्थ देश ही समृद्ध देश बन सकता है. उन्होंने NDTV Helping Hand telethon में कहा कि हम हमेशा कहते हैं कि 'समृद्ध' भारत तभी संभव है जब हम सभी 'स्वस्थ' हों. 65 प्रतिशत आबादी ग्रामीण भारत में है. ऐसा लगता है कि भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था और सेवाएं अभी भी विकसित हो रही हैं. वर्तमान में देखभाल की गुणवत्ता बहुत खराब है. अलग-अलग आंकड़े हैं जो बताते हैं कि प्रति 10,000 रोगियों पर 3.2 सरकारी अस्पताल हैं. बिहार राज्य में केवल 0.6 हैं. COVID ने हम सभी को एक सबक दिया है. यह एक वेक-अप कॉल है जिस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वास्थ्य सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है.