मध्य प्रदेश में 6 रुपये किलो प्याज़ खरीदेगी राज्य सरकार

प्याज की पैदावार कम होती है तब भी मुसीबत और ज़्यादा होती है तो भी मुसीबत। पिछले महीने मध्य प्रदेश की बंपर पैदावार की वजह से प्याज कौड़ियों के भाव बिका। राज्य सरकार ने तब तय किया कि वह किसानों से 6 रुपये किलो प्याज़ खरीदेगी।

संबंधित वीडियो