कोरोना काल में किसान भी परेशान हैं. कुछ दिनों पहले तक प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी लेकिन अब किसानों को प्याज के दाम 2 से 6 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश के मूल्याखेड़ी के सचिन ने 10 बीघा जमीन में प्याज की खेती की. इसकी लागत दो लाख रुपये आई. पहले तो ओलावृष्टि से फसल खराब हुई और अब लॉकडाउन में कीमतें लॉक हो गईं. सचिन कहते हैं कि प्याज का लागत मूल्य 8 रुपये है और मंडी में दो रुपये किलो बिक रही है.