इस हफ्ते दिल्ली और देश के कई हिस्सों में प्याज 100 रुपये किलो के आसपास बिका. ऐसी हालत पहले शायद कभी नहीं आई थी. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ये महंगाई सरकार की नीतियों की वजह से है. दिल्ली की बात करें तो यहां बीते तीन दिनों से प्याज कई जगहों पर 100 रुपये किलो बिक रहा है. यही हाल देश के दूसरे हिस्सों का है. दिल्ली की ओखला मंडी में एनडीटीवी की टीम पहुंची जहां उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और प्याज के कारोबारियों से इस विषय पर चर्चा की, देखें क्या कुछ निकलकर सामने आया.