NDTV Khabar

लॉकडाउन का एक साल: 1232 किलोमीटर की दिल्ली से बिहार का सफर याद कर मजदूरों का दिल भर आय़ा

 Share

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का एक साल ( Corona Lockdown One Year) पूरा हो गया है. इस लॉकडाउन का सबसे बड़ा दर्ज प्रवासी मजदूरों (Migrant worker Crisis) ने झेला. फिल्मकार विनोद कापड़ी (Vinod kari) भी दिल्ली से बिहार तक सात प्रवासी मजदूरों के साथ 1232 किलोमीटर (1232 KMS) चलकर गए. उन्होंने इस यात्रा को लेकर 86 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री (Documentary) भी बनाई है. इन सात मजदूरों में शामिल मुकेश का कहना है कि अब वो दिल्ली कभी वापस नहीं आएंगे और सहरसा में अपनी बीवी और बच्चों के साथ ही रहेंगे. बाकी मजदूर भी उस दर्द भरी दास्तां को याद करके भावुक हो उठते हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com