संशोधित नागरिकता कानून (Anti-CAA Protest) के खिलाफ शुरू आंदोलन का एक साल पूरा हो गया है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया था, शाहीनबाग (Shaheen Bagh) इसका बड़ा केंद्र बनकर उभरा था. असम (Assam) में कई जगहों पर रविवार को एंटी सीएए प्रदर्शनों को याद किया गया. पुलिस कार्रवाई में मारे गए लोगों को याद किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस कानून का विरोध आगे भी जारी रखेंगे.